All efforts are being made to restart the Sagar-old stand, Chairman said - If this happens, we will start the buses in half an hour.
सागर आज बंद है दुकान प्रतिष्ठान से लेकर फल सब्जी गल्ला मंडी तक बंद है चारों तरफ की दुकानों पर ताले पड़े हुए हैं और यह सब शहर के पुराने बस स्टैंड को चालू करने की मांग के समर्थन में किया गया है, बाजार बंद को लेकर बस ऑपरेटर्स यूनियन के द्वारा शहर में घूम कर व्यापारियों का आभार जताया जा रहा है, क्योंकि अब यह केवल ऑपरेटर की मांग नहीं रह गई है शहर बंद ने आज यह बता दिया है कि यह है जन-जन की मांग है और अधिकांश लोग यही चाह रहे हैं कि बस स्टैंड यथावत रहे,
बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि यह आम लोगों और यात्रियों की लड़ाई यूनियन लड़ रहा है क्योंकि गढ़ाकोटा बांदरी बंडा या अन्य किसी जगह का जितना किराया है उतना तो यात्रियों को केवल बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए देना पड़ रहा है इसलिए हम लोग मांग कर रहे हैं कि जो 50 100 साल पुराना स्टैंड है वह यहीं पर रहे हड़ताल को करते हुए 9 दिन हो गए हैं इस स्टैंड को बस संगठन नहीं डेवलप किया है
साथ ही इसका 90 लाख रुपया नगर निगम के खाते में जमा है अगर इसको ही डेवलप कर दिया जाए तो यह और मॉडर्न हो जाएगा, और जिस तरह का सागर बस स्टैंड है ऐसा पूरे मध्य प्रदेश में कहीं नहीं है उन्होंने कहा कि अब विधायक मंत्री और प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिये, वहीं उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी यह लड़ाई निरंतर चलती रहेगी दूसरी तरफ अगर प्रशासन का दे कि पुराना स्टैंड चालू करो तो मात्र आधा घंटे में बस चालू हो जाएंगे