People took to the streets on Sagar-Damoh road, demanding opening of the old bus stand.
सागर में पुराने बस स्टैंड को पुनः चालू लगातार प्रदर्शन किया जा रहे हैं एक तरफ जहां मुख्यालय पर हड़ताल पिछले 8 दिनों से चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक स्तर पर भी इस तरह की प्रदर्शन की खबरें सामने आने लगी है गढ़ाकोटा परिचालक संघ ने मार्ग पर सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया लेकिन जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और इन सब को समझाइए और इसके बाद उन्हें हटाया गया परिचालक संघ ने दो दिन पहले ही प्रशासन को एक शिकायती आवेदन देकर इस बात की आशंका जाहिर की थी और कहा था कि अगर बस स्टैंड चालू नहीं किया गया सिटी बसों को बंद नहीं किया गया तो इसके विरोध में बस सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे इसी के चलते वह जाम लगाने के लिए उतरे थे
सागर में डॉ हरिसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड को दोबारा चालू करने के लिए बस आपरेटर यूनियन और जिला प्रशासन आमने-सामने है यूनियन चाह रहा है कि उनका स्टैंड जनहित में फिर से पुराना वाला चालू किया जाए जो शहर के बीचों बीच है वहीं प्रशासन कह रहा है कि यातायात के दबाव से मुक्त करने के लिए स्टैंड को शहर से बाहर किया गया है