Sagar: As an alternative to the bus strike, the administration launched city buses.
रक्षाबंधन का त्योहार दहलीज पर आ गया है और सागर जिले में बस हड़ताल चल रही है 5 अगस्त से शुरू ही हड़ताल 10 अगस्त को भी जारी है इस दौरान जिले से चलने वाली करीब 500 बसों के पहिए थमे हुए हैं, बस हड़ताल होने की वजह से लगातार यात्रियों के परेशान होने की खबरें सामने आ रही जिसके बाद प्रशासन के द्वारा सिटी बसों को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उतारा गया है, सागर से अब यह बसे रहली खुरई देवरी बंडा बीना शाहगढ़ माल्थोन गढ़ाकोटा सुर्खी जैसीनगर राहतगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में यात्रियों को लाने ले जाने का काम करने लगी है इससे कुछ हद तक यात्रियों को राहत मिलेगी लेकिन जो दूसरे जिलों में और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिर हैं उनको अभी भी परेशानी उठानी पड़ेगी
सागर में बस हड़ताल का आज छटवां दिन है, सागर के बस ऑपरेटर द्वारा हड़ताल की जा रही है और पुराने बस स्टैंड से बसें संचालित करने की मांग की जा रही है, लेकिन पिछले 5 दिनों से चल रही इस हड़ताल का कोई नतीजा नहीं निकला है, वही इस हड़ताल को लगातार समाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है ध्यान आकर्षण के लिए रोजाना अलग अलग तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है दस अगस्त को मशाल जुलुस निकाला जाएगा तो वही 13 अगस्त को सागर बंद का आवाहन किया गया है,
बस ऑपरेटर्स के दवरा दो महीने में यह दूसरी हड़ताल है, पिछली हड़ताल 7 दिन में खत्म हो गई थी लेकिन इस बार यह लंबा चलने के अनुमान लगाए जा रहे है क्यों की प्रशासन और जन प्रतिनिधि इस पर कोई ख़ास ध्यान नहीं देरहे है