Sagar - Corporations bulldozer ran on a 200 year old house, demolished it in 2 hours. sagar tv news |
चार दिन पहले सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था इसके बाद जिले भर में जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें तोड़ने की ताबड़तोड़ कारवाइयां चल रही है सागर नगर निगम के द्वारा भी निगम क्षेत्र में 127 से ज्यादा जर्जर मकान दुकान भावनाओं को चिन्हित किया गया है और इन्हें धराशाई करने की कार्रवाई की जा रही है शहर के भीतर बाजार में करीब 200 साल पुराने भवन पर बुलडोजर चला कर तोड़ा गया है हालांकि जेसीबी पूरी तरह से इस मकान को नहीं तोड़ पाई है अब पोकलेन के लिए बुलाया जा रहा है जो ऊंचाई से इस मकान को पूरी तरह से जमी दोज करेगी,
यह मकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव शंकर केसरी का था वे सागर के पहले पार्षद भी थे शिव शंकर केसरी का साल 2021 में स्वर्गवास हो गया था लेकिन यह मकान पिछले 6 सालों से खाली था बताया जा रहा है कि यहां पर एक पीपल का पेड़ था जिसकी वजह से यह मकान लगातार जर्जर होता जा रहा था नगर निगम का हमला गुरुवार शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे इसे तोड़ने के लिए पहुंचा लेकिन स्थानीय लोगों ने रात में कार्रवाई रुकवा दी
फिर शुक्रवार की सुबह है दलबल के साथ निगम के कर्मचारी पहुंचे और मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई इस कार्रवाई से मकान मालिक ने संतुष्टि जताई है उन्होंने कहा कि यह अच्छी कार्रवाई की गई है नहीं तो किसी दिन अगर यह बिल्डिंग गिरती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था