Sagar- People took to the streets to convert 157 year old tehsil into a district. sagar tv news |
Sagar-157 साल पुरानी तहसील को जिला बनवाने सड़को पर उतरे लोग,
खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर सिंधी समाज ने बाइक रैली निकाली तो कीटनाशक दवाई संघ और ताम्रकार समाज ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। तो दूसरी तरफ बीना को भी जिला बनाने की माँग की जा रही है वहाँ भी लगातार 20 दिन से धरना चल रहा है।
खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार 17 दिनों से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी है। खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर सिंधी समाज ने संत कवरदास वार्ड से बाइक रैली शुरू की जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाइक रैली तहसील परिसर पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद जिले की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके अलावा कीटनाशक दवाई संघ के व्यापारियों और ताम्रकार समाज ने भी जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इसके बाद सभी लोग धरना स्थल पर पहुंचे। जहां वक्ताओं ने कहा कि खुरई ही जिला बनने का हक रखती है क्योंकि खुरई से ही अन्य तहसीलें बनी हैं। खुरई जो 1867 की तहसील है और उस समय इतनी पुरानी तहसील मध्यप्रदेश में गिनी चुनी हुआ करती थी।