Sagar-Thousand years old mysterious temple of Kaliya Nag, special significance of Nag Panchami. sagar tv news |
Sagar-हजार साल पुराना कालिया नाग का रहस्मई मंदिर, नागपंचमी का विशेष महत्व
यूँ तो सागर में कई ऐतिहासिक और प्रसिद्ध स्थल हैं लेकिन कुड़ई के जंगलों में दुर्गम पहाड़ी पर स्थित कानमढ की बात निराली है, यहां महादेव मढ़ में विराजमान होकर तपस्या कर रहे है, और कालिया नाग द्वारे पर पहरा दे रहे है, यहां महादेव के दर्शन से पहले भक्तो को कालिया देव् के दर्शन होते है, 1000 साल से भी अधिक पुराने इस स्थान पर आस्था और विश्वास का अनूठा संगम दिखाई देता है.
कहते हैं कि कालिया देव के दर्शन करने मात्र से मनोकामना पूर्ण हो जाती है. नाग पंचमी पर तो इसका विशेष महत्व होता है. इस दिन दूर-दूर से लोग मन्नते लेकर आते हैं. हजारों की संख्या में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगते हैं. कालिया देव को दूध चढ़ाते है और पूजन अर्चन करते है, वही इस स्थान से लगी पहाड़ियों पर रहसयमई मई गुफाएं भी है,