The python found it difficult to swallow the sea-goat, and even stopped moving. sagar tv news |
सागर जिले के जैसीनगर इलाके में 10 फीट लंबे विशालकाय अजगर ने एक बकरी को निगल लिया है। और अब अजगर एक ही स्थान पर बैठा हुआ है। जिससे गांव वाले भी दहशत में है। मामला जैसीनगर क्षेत्र के ग्राम परासिया से आधा किलोमीटर दूर एक जंगल का है,
जानकारी के मुताबिक परासिया के रहने वाले गौरी अहिरवार अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव से ही आधा किलोमीटर दूर जंगल गए थे इसी बीच उनकी एक बकरी की तेज आवाज आई तो उन्होंने जाकर देखा तो बकरी को अजगर निगले हुए था इसके बाद उन्होंने तुरंत ही सूचना गांव वालों को दी। जब गांव वाले पहुंचे तब तक अजगर बकरी को निकल चुका था। बकरी को निगलने के बाद अजगर हिंलडुल भी नहीं पा रहा एक स्थान पर बैठा हुआ था।
सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा वही जंगल में अजगर होने से ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई डरने की आवश्यकता नहीं है फिर भी अजगर का अरे रेस्क्यू कर प्लांटेशन में छोड़ने की कार्यवाही कर रहा है