Sagar: There is enthusiasm, fashion and music among women on Hariyali Teej; Celebrate in a special way
सागर जिला राहतगढ़ का एकमात्र सबसे बड़ा महिला मंडल दिव्य श्री दुर्गा समिति महिला मंडल ने आज हरियाली महोत्सव का आयोजन किया मंडल की सभी महिलाएं एक ही परिधान हरे कलर के वस्त्र पहने हुए कन्हा रेसिडेंसी मंदिर प्रांगण में पहुंची और वहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया महिलाओं ने सर्वप्रथम मंदिर में विराजमान भगवान की पूजा अर्चना की उसके राधा कृष्ण स्वरूप के साथ गरबा नृत्य किया रीना सोनी ने बताया की कार्यकम में सभी महिलाओं को सुहाग का की सामग्री वितरण की गई महिला मंडल की रजनी सोनी ने कहा कि मंडल द्वारा आए दिन धार्मिक त्योहारों पर कोई ना कोई आयोजन किए जाते हैं
जिसमें सभी महिलाएं एकत्रित होकर सनातन धर्म के कार्यक्रम में हिस्सा लेती है नैना सोनी ने कहा की मंडल द्वारा पूर्व में भी होली मिलन समारोह दशहरा मिलन समारोह सहित अन्य आयोजन किए गए साथी आगामी हर त्यौहार में मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में एकत्रित होकर सनातन धर्म की ध्वज पताका के लिए हमारा महिला मंडल अग्रणीय रहेगा इस दौरान मंडल की सभी महिला महिलाएं शामिल रही