FIR should also be filed against those who indulge in sea fishing and damage government property - Municipal Commissioner
सागर निगमायुक्त राजकुमार खात्री ने नागरिकों से जलस्रोतों के नजदीक न जाने की अपील की है। जलस्रोतों, तात्यों नहरों, नालों के आस-पास होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा और वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उन्हें संरक्षण देने के लिए उन्होंने यह अपील की है। उन्होंने कड़ा राजपाट बोध, लाखा बंजारा झील, बावड़ी सहित अन्य जल स्रोतों पर जल स्तर काफी बढ़ चुका है।
बारिश के दौरान मोंगा धन कनेरादेव नहर, शहर के विभित्र नालों, नहरों आदि का भी जात पहाव तेज रहता है। नागरिक इन सभी जल स्रोतों से दूर रहें। बच्चे नालों के बहते पानी और वर्षा जल से भरे गड्डों में, लाखा बंजारा झील, बावड़ी और अन्य जलस्रोतों में नहाने का प्रयास न करें। राजघाट पर घूमने जाने वाले सैलानी भी सुरक्षित स्थल से राष्ट बांध के आकर्षक नजारे का आनंद लें। राजपाट बांध के जलबहाव क्षेत्र एवं किनारों से दूर रहें।
निगमायुक्त ने इंजीनियर्स को निर्देश देते हुए कहा वर्षा ऋतु में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध रहता है। सागर की लाखा बंजारा झोल सहित सभी नालों, नहरों एवं छोटे-छोटे तालाब जलस्रोत आदि में मछली पकड़ने वालों पर कार्यवाही कराएं। इझोल किनारे लगाए गए पेड़ पौधों सहित अन्य सौन्दर्याकरण कायों को क्षतिग्रस्त कर शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने वालों की भी पहचान कर एफआईआर दर्ज कराकर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।