In the Sagar-Shahpur case, the police sent the culprits to jail and then... sagar tv news |
सागर जिले के शाहपुर में दीवार ढहने से बच्चों की मौत के मामले में आरोपी शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के आयोजक सेव उर्फ शिव पटेल, संजू पटेल और मकान मालिक रिटायर्ड शिक्षक मुलू पटेल को गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया है। सानीधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया है। दूसरी तरफ शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास की ब्लॉक के 4 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। डॉक्टर 12-12 घंटे की ड्यूटी करेंगे।
दिन में दो डॉक्टर और रात में 1 डॉक्टर रहेगा। सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में पहले से बेहतर स्थिति दिखी। दवा केंद्र, ओपीडी, महिला वार्ड में डॉक्टर नर्स और कर्मचारी ड्यूटी पर थे।पीएम आवास बना लिए, जर्जर मकान नहीं छोड़े , बार्ड 10 में करन सिंह पुराने कच्चे मकान में रह रहे हैं। मिट्टी-पत्थर से बनी दीवार कब दह जाए कहा नहीं जा सकता। परिवार के लोगों ने इसी जर्जर घर के सामने पक्का प्रधानमंत्री आवास बना लिया है। वे वहां शिफ्ट नहीं हो रहे।
कहते हैं कि मेरी अलग से कुटीर आएगी तब बनाऊंगा। वार्ड 6 में भोले यादव कच्चे मकान में रखते हैं। उनके बेटे छुट्ट ने बताया कि उनको कुटीर पास हो गई है। पिता की कुटीर नहीं आई, इसलिए कच्चे मकान में रहते हैं। वार्ड नंबर 10 में इंट गारे से बने 2 मंजिला जर्जर मकान में रह रहे ज्वाला लोधी की पत्नी के नाम से कुटी पास हो गई है, लेकिन किस्त नहीं मिली। वे पत्नी- चच्चों के साथ रह रहे हैं। वार्ड नंबर 12 में आजाद खान निर्भय लंबरदार के 2 मंजिला पुराने जर्जर मकान में लोगों के साथ रह रहे हैं।