Bhopal: Going to Bhopal to meet the CM on a motorcycle, carrying a placard in his hands and announcing through a loudspeaker to complain.
एमपी के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर परिषद में सी एम ओ द्रारा भ्रष्टाचार कर के मामले में नगर परिषद के काग्रेस और बीजेपी के 13 पार्षदो ने नगर परिषद में हुए भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ की आवाज उठाते हुऐ
पृथ्बीपुर से मोटरसाइकिल द्रारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शिकायत करने के लिए भोपाल रवाना हुऐ , भोपाल जाने पहले नगरपरिषद सीएमओ संजय वाल्मीकि के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर लाउडस्पीकर से आनऊस करते हुऐ नगर की संडको होते हुए गुजर ,
दोना दलो के पार्षदो का आरोप है की सीएमओ संजय वाल्मीकि की बर्खास्त किया जाये,उसके वाद करोड के घुटाले की जॉच के लिऐ टीम बनाई जाये ।