Sagar- Devotees reached in large numbers for the construction of Parthiv Shivling Rudri on the third Sawan Monday Sagar TV
Sagar-तीसरे सावन सोमवार को पार्थिव शिवलिंग रुद्री निर्माण बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इन दिनों सावन का पवन महीना चल रहा है। जिसके चलते सागर में एक अलग ही भक्ति वाला माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ शहर के प्रसिद्द मां हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर परिसर में पार्थिव शिवलिंग रुद्री निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा भी आयोजित की गयी है। कथा का वाचन बाघराज मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र पाठक महाराज द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है की की कथा 7 अगस्त से शुरू हुई थी जो 14 अगस्त तक चलेगी। जहां आख़िरी दिन पूर्णाहुति और प्रसादी वितरण और भंडारा दिनांक 14 अगस्त 2024 किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की बात की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में यह सभी कार्यक्रम मां हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर के भक्त गणों और वार्ड वासियों के द्वारा किया जा रहा है। यहां पर सावन के महीने में इस तरह का आयोजन यह हर साल किया जाता है।