The SP who was removed in the Sagar case wanted to be transferred abroad along with his family for 5 months. sagar tv news
सागर के शाहपुर में 50 साल पुरानी दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई इस घटना पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एसपी अभिषेक तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया।
लेकिन इस कार्रवाई में एसपी अभिषेक तिवारी पर लिया गया एक्शन चर्चाओं में है क्योंकि वह पिछले 10 दिन से छुट्टी पर हैं और अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा कर रहे हैं, अभिषेक तिवारी 27 जुलाई से 8 अगस्त तक की सरकार से छुट्टी की अनुमति लेकर गए हुए थे
बताया जा रहा है वे पिछले 5 महीने से तबादला चाह रहे थे। केंद्र में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी होने के बावजूद डॉ. मोहन यादव सरकार उन्हें रिलीव नहीं कर रही थी।
साल 2013 बैच के IPS अभिषेक तिवारी को मार्च 2024 में नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (एनटीआरओ) में प्रतिनियुक्ति मिल गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें गृह विभाग ने रिलीव नहीं किया। चुनाव के बाद उन्होंने फिर प्रयास किए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अब सागर में हुए हादसे के बाद उन्हें रविवार देर रात पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, सागर एसपी का प्रभार एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उइके के पास है। सख्ती के नाम पर लिए गए निर्णय के बाद तिवारी के प्रतिनियुक्ति पर जाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।