CM s big action on Sagars major incident, SP-Collector removed
एमपी के सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चो की मौत मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। CM मोहन यादव ने सागर जिले के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया है । साथ ही सागर एसडीएम पर भी कार्यवाही की है।
CM मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा कि शाहपुर में हुई मासूमो की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, SP और SDM को हटाने के निर्देश दिए है।
सीएम के निर्देश के बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य को हटा कर उनकी जगह IAS संदीप जी आर को सागर का नया कलेक्टर बनाया गया, वही SP अभिषेक तिवारी की जगह रायसेन के एसपी विकास कुमार सहबाल को सागर के एसपी की जिम्मेवारी दी गयी है । वही SDM सागर को भी हटाया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पोस्टेड मेडिकल ऑफीसर डॉ हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। वही इसके अलावा साथ ही शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील जैन के खिलाफ कार्यवाही के लिए संभागीय कमिश्नर को प्रतिवेदन भेजा है।
इसके अलावा प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नगर परिषद शाहपुर में जर्जर मकानों पर कार्यवाही करने में लापरवाही बरतने वाले नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुप्ता एवं उपयंत्री वीर सिंघ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है । पार्थिव शिवलिंग निर्माणकार्यक्रम का आयोजन करा रहे आयोजक संजू पटेल, सह आयोजक शिव पटेल और जिस मकान की दीवार ढही है उस मकान मालिक मूलु कुशवाहा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह की घटना की दोबारा न हो पाए ।