Sagar- Chief Minister Mohan Yadav expressed condolences in the shocking Sanodha case..
सागर के परसोरिया गांव निवासी सुरेश जैन जर्दा वालों का परिवार छोटी बहू के पिता को देखने अस्पताल गया था शाम को करीब 6:00 बजे लौटते समय उनके परिवार के साथ बड़ी अनहोनी हो गई, रूह कपाने वाले हादसे में सुरेश जैन की पत्नी प्रभा जैन, सुरेश के मांझले बेटे संदेश ,संदेश की पत्नी निधि जैन सुरेश जैन की छोटी बहू नैंसी , नैंसी का 4 साल का बेटा उत्कर्ष की एक साथ जान चली गई, इस घटना के बाद जहां इलाके के हजारों लोग दुखी हैं तो वही दहला देने वाले हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी ट्वीट कर परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा है कि
सागर जिले के सनोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जटाशंकर घाटी सागर-दमोह मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोकाकुल परिवार जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
।।ॐ शांति।।
वही उनके अलावा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, रहली विधायक गोपाल भार्गव, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित अन्य नेताओं ने भी शोका कुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं
घटना के समय क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया मौके पर ही पहुंच गए थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रेस्क्यू करवाने में भी मदद की थी
बता दें कि सागर दमोह रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे फोर व्हीलर और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें जैन परिवार की पांच लोग असमय काल के गाल में समा गए, इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग दुखी हैं