The employees took away the manager of Sagar-Kalari, then scolded him severely. sagar tv news |
Sagar-कलारी के मैनेजर को उठा ले गए कर्मचारी, फिर जमकर की सुताई
सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कलारी के मैनेजर और कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया, जिसमे शराब दुकान के कर्मचारीयो ने गुस्से में आकर मैनेजर का अपहरण कर लिया है, इतना ही नहीं उन्होंने सागर ले जाकर जमकर सुटाई भी की, पीड़ित ने थाने पहुंचकर ६ युवको के खिलाफ लूट और मारपीट की शिकायत की है,
थाना गढ़ाकोटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्की उपाध्याय नाम के युवक शराब दुकान में काम करता है उसका विवाद इस दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से हो गया था इसके बाद उसे व्यक्ति द्वारा पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया गया शराब दुकान का काम करके वापस अपने घर जा रहा था जिसे सेल्फी प्वाइंट के पास रोककर उसके साथ मारपीट की गई जब युवक बेहोश हो गया तब उसे आरोपी सागर ले गए,
उसके साथ लूट एवं मारपीट की तथा युवक को सागर में छोड़ दिया जिसके बाद युवक जैसे तैसे गढ़ाकोटा पहुंचा युवक का अपहरण कल रात को हुआ था तथा रात में गस्त के दौरान पुलिस को सेल्फी पॉइंट पर विक्की उपाध्याय की स्कूटी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात की जिसमें यह सामने आया कि उसका शराब दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति के साथ विवाद था मामला पुलिस की संज्ञान में होने के कारण त्वरित कार्यवाही की गई एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं तीन आरोपी फरार हैं पुलिस द्वारा छह आरोपियों पर लूट मारपीट अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है