Sagar - Homeopathic organization met the Health Minister, demanded to recruit BHMS doctors. sagar tv
Sagar - स्वास्थ्य मंत्री से मिला होम्योपैथिक संगठन, BHMS डॉक्टरों की भर्ती करने की मांग
मध्य प्रदेश में लंबे समय से होम्योपैथिक मेडिकल डॉक्टर की भर्ती नहीं की जा रही है इसकी वजह यह है कि प्रदेश सरकार के द्वारा बीएचएमएस डॉक्टर के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं निकल गई है लेकिन अब होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आगे आया है ताकि जो बच्चे होम्योपैथिक से पढ़ाई कर रहे हैं उनका करियर संभल सके, इसके लिए सागर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन लगातार मंत्री विधायकों और शासन के जिम्मेदारों से मुलाकात कर उन्हें अपनी इन समस्याओं के बारे में अवगत करा रहा है
सागर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ नीलेंद राजपुत अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह लोधी, उपाध्यक्ष डॉ नीरज चौरसिया द्वारा , कोषाध्यक्ष करन सेन जी डॉ के के पटेल, डॉ जसवंत सिंह राजपूत और शिवम पटेल सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी द्वारा भोपाल में लोक स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ,लखन पटेल स्वतंत्र प्रभार मंत्री और विधायक बृज बिहारी पटेरिया से मुलाकात की ,
जिसमें उन्होंने BHMS डॉक्टरो पर अनावश्यक कार्रवाई ना हो इस पर भी मांग की है वहीं इसके अलावा BHMS को CHO की पोस्ट में समलित किया जाय, विभिन्न पदों पर BHMS डॉक्टरों की भर्ती कराने उनको ज्ञापन दिया, साथ ही यह बताया अन्य प्रदेशों में बीएचएमएस डॉक्टरों को सिलेक्टेड एलोपैथी मेडिसिन करने की अनुमति है, मंत्री विधायक ने आश्वासन दिया गया कि हम BHMS डॉक्टरों की हमेशा सपोर्ट में है एव सरकार तक आपकी बात रखेंगे