Sagar- Factionalism in BJP, MLA took review meeting in the corporation, Mayor kept handling the work from her chamber.

 

Sagar-भाजपा में गुटबाजी, निगम में विधायक ने ली समीक्षा बैठक, महापौर अपने चैंबर से निपटाती रही काम

 

 

 

 


सागर भाजपा में चल रही खींचतान बुधवार को एक बार फिर खुलकर सामने आ गई जब विधायक शैलेंद्र जैन निगम पहुंचे और अध्यक्ष के चेंबर में बैठकर स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करने लगे । उनके साथ निगम अध्यक्ष mic सदस्य और कुछ पार्षद मौजूद रहे, तो दूसरी तरफ महापौर चेंबर में मेयर संगीता तिवारी बैठी रही उनके साथ सुशील तिवारी भतीजे रिशांक सहित निगम के कुछ पार्षद भी रहे।

 

 

 

 

इस समीक्षा बैठक में बड़ी बात यह हुई की महापौर संगीता तिवारी इसमें शामिल नहीं हुई जब विधायक से इसको लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि विधायक निधि के कुछ काम थे और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था उन्हीं कामों की समीक्षा करने आए थे अगर महापौर इस बैठक में आती तो मुझे खुशी होती

 

 

 

 


वही महापौर संगीता सुशील तिवारी का कहना है की विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर कोई बैठक हुई ऐसी मुझे ना जानकारी है और ना सूचना दी गई अगर मुझे बुलाया जाता तो शहर के विकास हित में जरूर शामिल होती

 

 

 

विधायक शैलेंद्र जैन करीब ढाई घंटे तक समीक्षा बैठक करते रहे लेकिन इस दौरान दोनों ही नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई जबकि दोनों आजू-बाजू चेंबर में बैठे हुए थे।

 

 

 

 


विधायक शैलेंद्र जैन ने समीक्षा बैठक में राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने, टाटा प्रोजेक्ट के 24 घंटे नल देने और सीवरेज लाइन जैसे कार्यों की समीक्षा की उन्होंने हर विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया और अपडेट लिया बैठक में उनके साथ निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी मौजूद रहे

 

 

 

 

बता दें कि एक दिन पहले विधायक शैलेंद्र जैन सहित करीब 2 दर्जन पार्षद भोपाल पहुंचे थे जहां ऐसी जानकारी है कि इन सभी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से महापौर की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की थी जब विधायक से संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई शिकवा शिकायत नहीं हुई है केवल विकास को लेकर ही चर्चा हुई, इसके पहले महापौर और निगम आयुक्त की बैठक भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ हुई थी पार्षद अपनी बात सीधी नहीं कर पाते इसलिए उनको लेकर गए थे

 

 

 

 


बता दे कि महापौर व उनका परिवार और नगर विधायक शैलेन्द्र जैन के बीच मनमुटाव अब खुल कर सामने आ गया है । जहां लंबे वक्त तक ये आपसी बुराई पर्दे जे पीछे थी लेकिन अब दोनों के बीच ये सियासी जंग छिड़ गई है। देखना होगा ऐसे में पार्टी आने वाले दिनों में क्या कदम उठाती है।


By - sagaetvnews
31-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.