Children kept waiting for the school to open from morning to afternoon, the teacher arrived on call and then Sagar TV
सुबह से दोपहर तक स्कूल खुलने का इंजतार करते रहे बच्चे, कॉल करने पर पहुंचा टीचर और फिर
मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी सामने आई है। दरअसल, टीचर स्कूल कभी देर तो कभी आते ही नहीं हैं। ऐसे में वहां पढ़ने वाले बच्चों घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। जिससे उनके पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है। वहीं अब एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सुनार ग्राम के मिडिल स्कूल बताया जा रहा है। स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक दोपहर 1.30 बजे तक नहीं पहुंचे।
बच्चे सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक टीचर का इंजतार करते रहे। जब ग्रामीणों ने कॉल किया तो एक शिक्षक स्कूल पहुंचा। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के दौरान मास्टर साहब हाथ जोड़ते और पैर पड़ते नजर आए। टीचरों की ऐसी लापरवाही बच्चों के भविष्य को खतरे में झोंक रही है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते है या फिर मास्टरों की ऐसी मनमानी चलती रहेगी।