Sagar-One and a half lakh people reached Khaijra Dham, the second Mahakal temple of Madhya Pradesh. sagar tv news |
Sagar-मध्यप्रदेश के दूसरे महाकाल मंदिर खैजरा धाम में पहुंचे डेढ़ लाख लोग
सागर जिले महाकाल खेजरा दरबार में श्रावण मास के दूसरे सोमवार में लगभग डेढ़ लाख लोगों ने पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। भक्तों में बहुत ही जुनून और उत्साह दिखा दिया। बाबा महाकाल के प्रति महाकाल धाम खोजा दरबार के संयोजक पंडित महेश नारायण तिवारी ने बताया की श्रावण मास बाबा महाकाल का अति प्रिय महीना है। जिसमें जो भी भक्त बाबा महाकाल को दूध दही शहद भी शक्कर से अभिषेक करता है।
जो बाबा महाकाल से अपनी मनोकामना मांगता है। वह श्रावण मास में पूरी होती है। श्रवण मास की महाकाल धाम के दरबार समिति की तरफ से सभी भक्तों को हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री महाकाल। बता दे आपको की यह उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज पर सागर से 25 किमी दूर स्थित ग्राम खैजरा में हूबहू महाकाल मंदिर बनाया गया है। जिसे बुंदेलखंड का महाकाल मंदिर नाम दिया गया है।
खास बात यह है कि मंदिर में भगवान का गर्भगृह उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह की प्रतिकृति है जो भी भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचता है वह चौंक जाता है। गर्भगृह में जरा भी आभास नहीं होता है कि वह महाकाल मंदिर में नहीं है। क्योंकि मंदिर हूबहू महाकाल मंदिर की तरह ही बनाया गया है। मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ पुष्य नक्षत्र के दिन ही हुआ है। 9 सालों में 108 पुष्य नक्षत्र में बुंदेलखंड का महाकाल मंदिर बनकर तैयार हुआ है। मंदिर के शिखर पर महाकाल मंदिर की तरह ही नागचंद्रेश्वर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जो सिर्फ नागपंचमी के दिन ही खोला जाएगा।