Sagar- Rain with strong winds, alert for next 24 hours. sagar tv news |
Sagar- तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, अगले 24 घंटे का अलर्ट
वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में बारिश का दौर जारी है। शहर समेत जिले में बारिश हो रही है। रविवार सुबह से आसमान में काले-घने बादल छाए, दोपहर में धुप निकली लेकिन शाम होते ही तेज हवाओ के साथ बारिश देखने को मिली, शहर में कही कम तो कही ज्यादा बारिश देखि गई, जिले में भी रुक-रुककर रिमझिम तो कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है। शाम के समय बारिश होने से इसका मजा लेते हुए भी दिखाई देते है, खासकर झील में कई लोग वोटिंग करते है तो कई नाव में घूमते नजर आते है इसके अलावा घाट किनारे घूमकर तालब मे उठने वली लहरों को निहारते नजर आते है,
पिछले 24 घंटों में जिले में 47 मिमी औसत बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा बारिश खुरई में 178 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा देवरी और केसली में 65-65 मिमी बारिश हुई है। बारिश से ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं।
रविवार को सागर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर से सीधी होकर जा रही है जो आगे लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रही है। बंगाल के ऊपर एक लो प्रेशर भी एक्टिव है। आने वाले दिनों में यह आगे बढ़ेगा। मध्य भारत से जैसे ही यह गुजरेगा, मप्र में बारिश का दौर बनेगा। एक अन्य ट्रफ लाइन भी है। जिसकी एक्टिविटी 31 जुलाई से देखने को मिल सकती है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से प्रदेश में फिर बारिश होने का अनुमान है। 29 और 30 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 526.8 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 28 जुलाई तक 537.6 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 42.8 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 773.8, जैसीनगर में 488.4, राहतगढ़ में 460, बीना में 816.4, खुरई में 670.8, मालथोन में 562.9, बंडा में 404.5, शाहगढ़ में 263, गढ़ाकोटा में 419.8, रहली में 462.2, देवरी में 501.5 और केसली में 498 मिमी बारिश दर्ज की गई है।