Sagar- Will there be auto rickshaw strike or not, know the big update. sagar tv news |
Sagar-ऑटो रिक्शा की हड़ताल होगी या नहीं, जानिए बड़ा अपडेट
सागर सिटी बसों के खिलाफ होने वाली ऑटो रिक्शा हड़ताल करने की रणनीति बना रही थी, लेकिन एक हफ्ते तक के लिए इसे स्थिगित कर दिया गया है, इसके लिए रविवार को पुराने सरकारी बस स्टैंड पर यूनियन की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी पहुंचे, उन्होंने कहा बिना बात के हड़ताल करना ठीक नहीं,
दो दिन के अंदर आरटीओ ,नगर निगम, ट्रैफिक डीएसपी,सिटी बस प्रबंधन के साथ ऑटो यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमे जरुरी बिंदुओ पर चर्चा कर जन हित में निर्णय आपसी सहमति से करेंगे, आयुक्त के आश्वासन पर ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने सिटी बसों की मनमानी के खिलाफ होने वाली हड़ताल को एक सप्ताह तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि ऑटो यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी गई तो यूनियन पुनः बैठक कर हड़ताल करेगा
इस संबंध में ऑटो यूनियन ने आयुक्त को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा जिसमें शहर में चलने वाली सिटी बसों का संचालन रूट पर ही तय हो, स्टॉप पर सिटी बस रुकने की समय सीमा 5 मिनट से ज्यादा ना हो ,सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टर का पुलिस सत्यापन के साथ ड्रेस कोड अनिवार्य हो, सिटी बस कंडक्टर के सवारी बैठाने पर चिल्लाने पर रोक लगे, राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड पर सिटी बसों के जमघट को खत्म किया जावे,
ग्रामीण परमिट की शहर में शहर परमिट की ग्रामीण में सवारी परिवहन करने वाली बसों पर जुर्माने की कार्रवाई की जावे ,शहर के व्यस्ततम मेडिकल कॉलेज डिग्री कॉलेज रेलवे स्टेशन पुराने बस स्टैंड सिविल लाइन क्षेत्र में सवारी बैठाने के लिए घंटो घंटो खड़ी रहकर यातायात अवरोध कर रही सिटी बसों पर कार्रवाई की जावे,