Sagar - Such a rift in the education system, 90 years have passed, now the government should reform it. sagar tv news |
हम बात कर रहे हैं सागर जिले के तहसील देवरी की ग्राम पंचायत रसेना की। जहां का शासकीय उच्चतर हायर सेकेंड्री स्कूल करीब 90 साल पुराना है। इस विद्यालय की शुरुआत प्राथमिक शाला के तौर पर हुई थी जिसको 40 साल पहले हाई स्कूल बनाया गया। इतना ही नहीं फिर 2018 में हायर सेकेंड्री हुआ। आश्चर्य की बात है कि साल दर साल स्कूल की मान्यता तो बढ़ रही है लेकिन भवन की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है।
हालात ये हैं कि जब बारिश होती है तो बच्चे स्कूल आते जरूर हैं लेकिन पढ़ाई नहीं करते, बल्कि कमरें में भरे हुए पानी से बचाव के तरीके ढूंढते हैं। ऐसी समस्या से जूझने वाले स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्राचार्य स्कूल की ऐसी बदतर हालत को लेकर सरपंच ,बीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद अध्यक्ष,विधायक ,शिक्षा मंत्री तक से शिकायत की गई। मगर हमेशा की तरह सिर्फ आश्वासन ही हाथ आया