Sagar - A thief came in the rain, broke the locks of the grocery shop, ate Rajshree, stole the cash and also took away the umbrella.
Sagar-बरसते पानी में चोर आया किराना दुकान के ताले तोड़े राजश्री खाया, नगदी पार कर, छाता भी ले गया
सागर जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जैसीनगर के भदभदा तिराहा स्थित एक किराने की दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार आनंद जैन की भदभदा तिराहे पर किराना की दुकान है बीती रात 9:00 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर गए थे सुबह सूचना मिली कि आपकी दुकान के गेट खुले हैं तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो ताले टूटे थे, सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है।
वही आनंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया उनकी की किराने की दुकान के शटर के बाजू से एक लोहे का गेट है वहां की ताले टूटे हैं यहीं से चोर अंदर दाखिल हुए फिर उसके अंदर से दुकान में जाने के लिए एक दरवाजा है उसके ताले टूटे मिले यही से चोर अंदर दुकान मे गया राजश्री के पैकेट, रिफाइंड तेल की पैकेट, कत्था और पेटी में रखे लगभग ₹40000 नगद ले गया उन्होंने बताया कि लगभग 45000 रुपए की चोरी हुई है इसके साथ ही एक छाता भी रखा था वह भी चोर ले गया। वही जैसीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।