The ground spewed out 11 mobile phones, broke the door and took away goods worth lakhs from the shop. sagar tv news |
जमीन ने उगले 11 मोबाइल, छप्पड़ फाड़कर दुकान से उड़ाया था लाख भर का माल
सागर जिले की देवरी पुलिस ने मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 11 मोबाइल जब्त किए गए हैं।पुलिस के अनुसार 14 जून को फरियादी धर्मेन्द्र पिता कोमल प्रसाद साहू 33 साल निवासी अंबेडकर वार्ड की दुकान की प्लाई और चद्दर तोड़कर 80 हजार रुपए कीमत के 11 मोबाइल चोरी कर अज्ञात आरोपी भागा था। वारदात की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच में लिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। साइबर सेल की मदद ली। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कमलेश पिता रघराज लोधी उम्र 25 साल निवासी चतुर्भटा थाना सुरखी को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोबाइल चोरी करने का प्लान बनाया और बस स्टैंड से आरी और पेंचकस खरीदा।
जिसकी मदद से दुकान की चद्दर काटकर व चेहरा को कपड़े से ढककर मोबाइल दुकान के अंदर घुसा। दुकान से 18 मोबाइल चोरी किए। लेकिन कुछ मोबाइल वहीं पर गिरना और 11 मोबाइल लेकर आना और जमीन में मिट्टी के नीचे छुपा कर रख देना बताया। देवरी थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 11 मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।