Sagar- Pond overflowed after 5 years, hundreds of people gathered to see Monga Badhan
Sagar- 5 साल बाद ओवरफ्लो हुआ तालाब, मोंगा बधान को देखने सैकड़ों लोग उमड़ पड़े
भारी बारिश होने की वजह से अब सागर की शान लाखा बंजारा झील ओवरफ्लो हो गई है ओवर फिलो का पानी मोंगा बधान के ऊपर से बह रहा है, नवनिर्मित डैम के ऊपर से पानी का बहाव यहां की खूबसूरती को बयां कर रहा है 5 साल बाद जब तालाब के ओवरफ्लो होने की खबर लोगों तो सैकड़ो की संख्या में लोग इसे निहारने के लिए पहुंच गए और घंटो तक यही खड़े होकर नजारे का लुत्फ उठाते हुए नजर आए, वहीं इसके अलावा मछली पकड़ने वाले लोग भी यहां पर भीगते हुए बारिश में मशक्कत करते हुए दिखाई दिए,
दरअसल सागर में सोमवार की दोपहर से बारिश की शुरुआत हुई जिसका सिलसिला मंगलवार को दिनभर और रात भर चलता रहा जो बुधवार को भी जारी है अच्छी बारिश होने की वजह से तालाब ओवरफ्लो हुआ है साल 2020 से यहां पर गहरीकरण और सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते तालाब को खाली कर दिया था, लंबे समय तक इसमें कार्य चलते रहे लगभग 90% काम पूरे हो गए हैं यहां पर सुंदर डेम भी बनाया गया है,
एक तरफ जहां मोंगा बधान से खूबसूरती झलक रही तो चकरा घाट के पास भी नजरे बेहद खूबसूरत हो गए हैं इसी तरह एलिवेटेड कॉरिडोर के किनारे पर खड़े होकर लोग आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है जल स्तर बढ़ाने की वजह से तालाब के अलग ही नजारे दिखाई दे रहे हैं वहीं इसके बाद सालों से बंद पड़ा क्रूज भी तालाब में चलता हुआ दिखाई दिया
सागर में पिछले 48 घंटे में करीब 235 मिली मीटर बारिश हो चुकी है इस सीजन 1 जून से लेकर 24 जुलाई तक 650 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि जिले की औसत बारिश 1150 मिली मीटर है इस तरह से जुलाई का महीना खत्म होने से पहले ही सागर में बारिश का कोटा आधे से अधिक हो चुका है
बड़ी बारिश होने की वजह से एक तरफ जहां कालोनियां तालाब बन रही है तो दूसरी तरफ तालाब ओवरफ्लो होकर अपनी सुंदरता बिखेर रहा है.