Sagar-Badi action: Two dumpers seized after being found carrying out illegal excavation and transportation of Murom.
सागर जिले के मालथौन तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर दो डंफर जप्त किए । दरसअल सोमवार को ग्राम सुकालीपुरा के पास फोर लाईन पर डंफर ड्राईवर अरविन्द्र पिता रमेश राय निवासी आपचंद थाना सानौधा जिला सागर और दूसरा डंफर ड्रायबर करन प्रजापति पिता महरत प्रजापति निवासी आपचंद थाना सानौधा जिला सागर गाड़ी मालिक अजय सिंह धनौरा निवासी मोतीनगर सागर द्वारा
अवैध रूप से मुरम उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जब ट्रक रूकवाकर ड्रायवरो से गाडी के कागजात तथा मुरम परिवहन की अनुमति अनुमति संबंधी जॉच की गई। जिसमे ड्रायवर के पास गाडी व मुरम परिवहन के कोई कागजाद नहीं पाये गये। जिसमे दोनो ट्रक थाना मालथौन परिसर मे जप्ती कर थाने के सुपुर्द किया गया और ड्रायवरो के कथन लिये गये है।मामले में संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है।