Sagar- Flood like situation in Minister Govind Rajputs village, SDRF team called for help
सागर जिले बीती रात से तेज बारिश का दौर जारी है वहीं नरयावली विधानसभा के जेरई गांव में तालाब का पानी निचली बस्तियों में भर गया लगभग एक दर्जन घर आधे आधे डूब गए,सूचना मिलने पर सागर से SDERF की टीम मौके पर पहुंची और वोट से 2 बुजुर्ग ग्रामीण का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, इसके साथ ही दो मवेशियों का भी रेस्क्यू किया गया है
एसडीईआरएफ टीम के करण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात जेरई गांव के कुछ घरों में पानी भरने की सूचना मिली, अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे जहां आज तड़के सुबह मर्दन सिंह कुर्मी उम्र 60 साल और गेंदा रानी कुर्मी उम्र 55 साल दोनों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया।