Sagar - Colony turned into a pond due to heavy rains, roads are in the same condition, know how it will be in the next 24 hours
सागर में बीती रात तेज बारिश होने की वजह से शहर की अलग-अलग कॉलोनी में घुटनों घुटनों तक पानी भर गया, जहां इस तरह की हालात बने उसमें करीब एक दर्जन क्षेत्र शामिल हैं
दरअसल आषाढ़ का पूरा महीना बीत जाने के बाद भी जगह-जगह पर खंड वर्षा हो रही थी लेकिन सावन की शुरुआत होते ही पहले दिन मौसम ने अपना जो रूप दिखाया और जिस तरह से रात भर झमाझम जोरदार बारिश होती रही उसने यह संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी बारिश कम नहीं होने वाली है, शहर के शिवाजी नगर वार्ड मधुकर शाह वार्ड, गुलाब कालोनी,एसबीआई कॉलोनी, तिरुपतिपुरम मोमिनपुरा की सड़क तालाब बन गई और उनके ऊपर से पानी का बहाव इतना तेज दिखाई दे रहा जैसे की कोई नदी की धार अचानक से शहर की सैर करने के लिए निकल पड़ी हो,
हालांकि अभी तक जिस तरह से बारिश हो रही थी उसमें पहले लोगों को गर्मी और बेचैनी का सामना करना पड़ता था शाम को बारिश होती थी सुबह लोग गर्मी से परेशान हो जाते थे लेकिन अब जोरदार बारिश हो जाने के बाद सुबह से ही मौसम में ठंडक घुल गई है, और गर्मी से राहत है अच्छी बारिश के बाद लोग लाखा बंजारा झील के किनारे और एलिवेटेड कॉरिडोर पर घूमते हुए भी नजर आए कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई तालाब के बढ़ते जल स्तर को अपने कमरे में कैद कर रहा था
मौसम विभाग ने सागर सहित तकरीबन 13 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट अगले 24 घंटे के लिए जारी किया है जिसमें उन्होंने कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है, बीती रात सागर में 69 मिली मीटर तो पिछले 24 घंटे में 124 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है तो तकरीबन 5 इंच है