Posters put up outside liquor shops, learn to speak English in broad daylight, know where to get training
एमपी के बुरहानपुर में एक अंग्रेजी शराब दुकान के पास लगा अजीबो गरीब पोस्टर चर्चा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पोस्टर को देखकर राहगीर खासकर युवा और छात्र काफी भ्रमित हो रहे है। इस पोस्टर पर लिखा है दिनदहाडे इंग्लिश बोलना सीखे ठेका मौके पर मौजूद शराब दुकाने के कर्मचारियों से पूछा गया कि यह पोस्टर किसने लगाया तो वह भी अंजान नजर आए स्थानीय छात्रों ने भी इस पोस्टर की आलोचना की साथ ही छात्रों ने कहा इस पोस्टर को हटाना चाहिए।
और जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इस पोस्टर को देखने के बाद यह साफ प्रतीत हो रहा है। कि शराब दुकान संचालक ने ग्राहकों को शराब पीने के लिए आकर्षित करने के लिए इस अजीबो गरीब पोस्टर लगाया है। लोगों का कहना है इस पोस्टर से यह संदेश जा रहा है।
कि शराब पीने के बाद बेबाक इंग्लिश बोली जा सकती है। इसका सीधा असर युवा और छात्रों पर पड रहा है पहली नजर में इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लगता है। कि यह स्पोकन इंग्लिश कोचिंग का पोस्टर हो जब विस्तार न्यूज़ ने इस अजीबो गरीब पोस्टर की जानकारी जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल को दी। तो उन्होने तत्काल इस पोस्टर को हटाने व पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए।