A major robbery took place on a highway bridge with a husband and wife going to their in-laws house in Sagar. sagar tv news |
सागर जिले के देवरी के केसली विकासखंड के ग्राम नया नगर निवासी राजपाल पिता हरिओम राजपूत उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी आशिकी उम्र 23 वर्ष के साथ रविवार के शाम करीब 4:00 घर से निकला था और वह अपनी पत्नी आशिकी को लेकर मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल नरसिंहपुर जा रहे था।
तभी रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर राजमार्ग थाना अंतर्गत राजमार्ग के ब्रिज के ऊपर शाम करीब 5:30 बजे पीछे से आ रही एक पिकअप वाहन में सवार दो लोगों के द्वारा चलती हुई बाइक पर बैठी राज्यपाल की पत्नी आशिकी के गले से सोने का हार एवं कानों में पहने हुए सोने के वाले को झपट्टा मार कर छीन लिया गया,
जिससे दोनों बाइक सवार पति-पत्नी अनबैलेंस होकर पिकअप वाहन से टकराये और नीचे गिर गए जिसमें दोनों पति पत्नियों को गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित राजपाल ने राजमार्ग थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है दोनों पति-पत्नी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है फिलहाल पूरे मामले में राजमार्ग पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।