In Sagar, a traffic jam was created by keeping the dead body of the girl on the road, the mother said that while talking on video call, the daughter and then
सागर के तिली इलाके में रविवार को घरवालों ने युवती के मामले में सड़क पर शव रखकर लगाया चक्काजाम ,परिवार वालों ने घर में देखा तो पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। इसी दौरान परिवार वालों ने किशोर न्यायालय के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिवार वालों ने कनेरादेव में रहने वाले एक युवक पर मृतका को परेशान करने का आरोप लगाया है।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया। मृतका की मां रामरानी अहिरवार ने बताया कि वह सुबह से मजदूरी करने के लिए गई थी। इसी दौरान बेटी डोली अहिरवार ने घर में वीडियो कॉल पर बात करते हुए बेटी ने और फिर उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह घर पहुंची। घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया।
पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे। उन्होंने किशोर न्यायालय के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि कनेरादेव में रहने वाला नितिन नाम का युवक बेटी से बात करता था। वह वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।
इसी दौरान बेटी ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए और फिर चक्काजाम के दौरान उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी। लेकिन परिवार वाले कार्रवाई पर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालों को समझाया और कहा कि थाने चलकर अपने मामले में बयान दर्ज कराओ।
प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद परिवार के लोग माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए।