Sagar-Magical formula to earn Rs 8 lakh from 1 acre of land, this will make small farmers rich. sagar tv news |
आधुनिक खेती किसानों को आसमान जैसी ऊंचाइयों पर पहुंचा रही है. प्रगतिशील किसानों के द्वारा नई नई तकनीक विकसित की जा रही है जो छोटे किसानो को भी धनवान बना रही है सागर के एक किसान ने छोटे किसानों के लिए मल्टी लेयर फार्मिंग से लाखों की कमाई करने वाला जादुई फार्मूला तैयार किया है. इस विधि से खेती करने पर एक एकड़ जमीन का मालिक भी 8 लाख तक की कमाई कर सकता है. कुछ ही महीनों में लखपति बन सकता है. इस पद्धति से खेती करने पर किसान 3 तरह की कमाई कर सकता है, एक तो रोज कमाई होगी, जो फसल लगाने के 22 दिन में ही शुरू हो जाती है, दूसरा सेविंग वाली जो फलो वाली फसलों से मिलती है तीसरी एफडी यानि एक मुश्त राशि हल्दी अदरक जैसी फसलों से मिलती है
मल्टी लेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया ने एक एकड़ खेत में 60 फसलें उगाकर गजब कारनामा कर दिखाया है. इस विधि से खेती करने पर किसान की साल भर रोज आमदनी होती रहेगी. आकाश ने खुद 3 एकड़ खेत में इस पद्धति से फसलें तैयार की हैं, और आमदनी भी कर रहे हैं. इस विधि को सीखने और देखने दूर-दूर से किसान पहुंच रहे हैं.
मल्टी लेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया बताते हैं कि मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग देखकर उनको आइडिया आया था. 2009 में उन्होंने इस पर प्रयोग करना शुरू किया. करीब 5 साल की मेहनत के बाद 2014 में यह सफल हुआ, जिसमें पहले वह एक ही जगह पर एक साथ चार फसल लेते थे. लेकिन अब वह एक साथ 60 फसल लेने लगे हैं. 1 एकड़ जमीन से वह 10 लाख तक की पैदावार कर चुके हैं, जिसमें 8 लाख तक का मुनाफा भी हो चुका है. बताया कि फरवरी में इन फसलों को लगाया था और अब यह सभी दुधारू गाय की तरह रोज आमदानी दे रही हैं.