Under Sagar-Ek Pedre Maa Ke Naam campaign, tree plantation was done near Balaji temple.
सागर-एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत बालाजी मंदिर के पास वृक्षारोपण किया गया
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत समूचे देशभर मे लोगो मे जागरुकता लाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वृक्षारोपण के महत्व को समझ ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपित किये जाए इस का प्रयास किया जा रहा जिसके तहत सागर सहभागिता की ओर एक एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल का संकल्प लिया सभी ने स्वीकार किया की देश ओर दुनिया का मौसम ग्लोबल वार्मिंग से प्रभावित हुआ है ऎसे मे प्राकृतिक वातावरण को संतुलित रखने वक्षो की अनिवार्यता जरुरी है ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी एवं उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में बालाजी मंदिर के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मां के नाम एक पौधा मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी जी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जी नगर महामंत्री गोपी पंथी एवं रामेश्वर नेमा जी उपाध्यक्ष अंशुल हर्षे जी मनोरमा उपाध्याय जी विनीत भट्ट जी नितिन सोनी जी सचिन घोषी जी कपिल नाहरजी बालकिशन सोनी जी रिंकू सोनी जी अभिमन्यु सोनी जी उपस्थित रहे