A milkmans car was stolen in Sagar and then the thief was caught in CCTV camera. sagar tv news |
सागर सागर में आये दिन चोरी होने के मामला सामने आते है। पर इस बार मामला अजीब है ,क्यों दूध देना वाले के की गाड़ी चोरी हो गई। आप हम को भी पता है, की दूध देना वाले को दूध देने में कितन काम टाइम लगता है ,पर इस दूध देना वाले की गाड़ी को किस तरह ले जा रहे है ,चोर सीसीटीवी कैमरे कैद हुई है। दरहसल मामले कोतवाली थाना इलाके के लक्ष्मीपुरा वार्ड के चोरी हो गई ,और चोर सीसीटीवी कैमरे में साफ देखे जा रहे है ,
की किस तरह गाड़ी को अमित सोनी के घर के बाजू में, हर्डीकल की घटिया लक्ष्मीपुरा, वार्ड सागर से पुरव्याऊ तरफ़ गाडी ले जाता हुआ नज़र आ रहा है। वही शिकायत करता विपिन यादव ने बताया कि तुलसी होटल के पास पुरव्याऊ सागर में हूँ मेरी दूध डेयरी की दुकान ग्राम सेमरा कैंट थाना सागर में है। गुरुवार को 11.00 बजे अपनी स्कूटी MP-15-NC-2495 जिसकी कीमत करीबन 16000/- रूपये जिसको मैंने अमित सोनी निवासी ठाकुर बाबा मंदिर के पास हर्डीकल की घटिया लक्ष्मीपुरा वार्ड थाना कोतवाली सागर के घर के बाजू में खड़ी करके अमित सोनी को अपनी स्कूटी की चाबी देकर में दूसरी गाड़ी से अपनी डेरी की दुकान सेमरा चला गया था।
जो शुक्रवार के सुबह करीबन 06.30 बजे अमित सोनी ने मुझे फोन से बताया की स्कूटी घर के बाहर नहीं खड़ी है। तब में अपनी डेरी की दुकान से अमित सोनी के घर आया और देखा की जहां मैंने अपनी स्कूटी बड़ी की थी। वहां पर नहीं थी फिर मैंने और अमित सोनी ने अपनी स्कूटी के संबंध में आस पड़ोस में पता तलास की जो कोई जानकारी नहीं मिली।
फिर मैंने घटना की जानकारी मैने कार्तिक सोनी को बताई मेरी स्कूटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फिर इसकी रिपोर्ट में कोतवाली ठाणे में की है और मैंने इसका सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को दिया है।