Now Badra will rain heavily, the real game of monsoon is about to begin, high alert from July 20. sagar tv news |

 

अब जमकर बरसेंगे बदरा, शुरू होने जा रहा मॉनसून का असली खेल, 20 जुलाई से हाई अलर्ट

 

 

 


सागर सहित प्रदेश भर के जिलों में रुक-रुककर की बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में बारिश का प्रतिशत औसत से भी कम है. लेकिन अब इसकी रफ्तार बढ़ने वाली है. मॉनसून द्रोणिका यानी ट्रफ लाइन भी एमपी से होकर गुजर रही थी और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था लेकिन अब यह दबाव निष्क्रिय हो गया है, जिससे एमपी में तेज बारिश की संभावना बन रही है.

 

 

 

 


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 जुलाई से एमपी में झमाझम बारिश की शुरुआत होने वाली है. 20 जुलाई तक यह पूरे प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी. आम बोलचाल में कहें तो अब बारिश की झड़ी लगने का समय आ गया है, जिसे असली बारिश कहा जाता है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसे लेकर तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है.

 

 

 

 

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है. वहीं मॉनसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव और कलिंगपटनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से होकर छत्तीसगढ़ तक बन रहा कम दबाव मध्यप्रदेश में आने से पहले ही समाप्त हो गया है. लेकिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. जिससे एमपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बन रही है.

 

 

 

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 जुलाई को आगर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गांधी सागर बांध, गुना, रतलाम, धोलावाड, झाबुआ के साथ-साथ बैतूल, पांढुर्ना, पेंच, शाजापुर और नरसिंहपुर में बिजली गिरने की संभावना के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. वहीं अशोकनगर, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, धार, मांडू, देवास, इंदौर, अनुपपुर, अमरकंटक, अलीराजपुर, भोपाल, बैरागढ़, सागर, दक्षिण दमोह, श्योपुर, पश्चिम शिवपुरी, रायसेन और विदिशा में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं.


By - sagaetvnews
18-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.