Sagar - Auto full of passengers fell off the road, 5 passengers admitted to hospital. sagar tv news |
Sagar - सवारियों से भरा ऑटो सड़क से नीचे उतरा, 5 यात्री अस्पताल में भर्ती
सागर जिले के खुरई-रजवांस रोड पर स्थित धनौरा गांव के पास सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरकर एक ऑटो बाहरपुर गांव से खुरई आ रहा था कि धनौरा गांव के पेट्रोल पंप के पास ऑटो अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। ऑटो में करीब 16 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जननी 108 एंबुलेंस के पायलट अवधेश गोस्वामी मौके पर पहुंचा और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑटो पलटने से गोटीराम अहिरवार निवासी बाहरपुर, तुलसा बाई गौड़ निवासी रारौन, राम दुलारी निवासी धनौरा, सरोज रानी अहिरवार, हरनाम अहिरवार दोनों निवासी बाहरपुर घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायल हरनाम अहिरवार ने बताया कि हम लोग बाहरपुर गांव से खुरई बाजार करने के लिए आ रहे थे
कि धनौरा गांव के पास अचानक से ऑटो बहकने लगा और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान लिए हैं।