Sagar - As soon as the husband went out, the young man used to enter the house, do whatever he wanted, then caught like this... sagar tv news |
सागर जिले के खुरई शहरी थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला की आबरू लूटने का मामला सामने आया है, इलाके के एक गांव में रहने वाली 23 साल की महिला के पति को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने गलत काम करता रहा । महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
फरियादी महिला ने बताया कि उसके पति कियोस्क बैंक में काम करते हैं। 8 मई 2024 को उसके पति एक गांव गए हुए थे। घर पर वह अकेली थी। रात में बस्ती में ही रहने वाला एक युवक उसके घर में आया और उसके साथ गलत काम किया। उसने धमकी दी कि किसी को भी बताया तो वह उसके पति को खत्म कर देगा।
इसके एक महीने बाद पति गांव से फिर बाहर गए तो फिर से युवक ने घर में आकर उसके साथ ऐसा ही किया। 10 जुलाई को मेरे पति एक शादी में बांदरी गए हुए थे। इस बात की भनक लगते ही आरोपी फिर घर में घुस आया, इसी बीच उसके पति आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। इसके बाद पूरी घटना महिला ने पति को बता दी।
घटना के बाद उसका पति महिला को मायके छोड़ गया। उसने मायके में पूरी घटना अपने मां और पिता को बताई। डर की वजह से वह इतने दिनों तक रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आई। इसके बाद पति, सास-ससुर और माता- पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।