Sagars young man was made to sit in the police post by Bilhara police, when he met him at the bus stand, a crowd gathered, family members made allegations
सागर में पुलिस चौकी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे चौकी में बैठाया था लेकिन सुबह वह इस हाल में मिला है, इसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं मामला सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा पुलिस चौकी का है
मिली जानकारी के अनुसार काकागंज निवासी रामेश्वर प्रजापति ईंट भट्टे का काम करते हैं और वह ट्रैक्टर लेकर राजघाट तरफ से आ रहे थे इसी दौरान केसली के एक व्यक्ति की फोर व्हीलर से मामूली टक्कर हो गई थी टक्कर के बाद ट्रैक्टर को बिलहरा चौकी ने जप्त कर लिया था बाद में पता चला कि थाना क्षेत्र गोपालगंज का है दोनों लोग गोपालगंज आए
यहां से उनके बीच सुलह हो गई, और दोनों अपने-अपने घर गए लेकिन रामेश्वर अपना ट्रैक्टर उठाने के लिए बेलहरा चौकी गया था आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उसे बैठा लिया था, और सुबह वह पहले राखी बस स्टैंड पर मिला है जिसकी शरीर में कुछ चोटों के निशान भी है,
जानकारी लगते ही परिजन और प्रजापति समाज के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस चौकी के सीसीटीवी फुटेज चेक करने की मांग की है साथ ही उनका यह भी कहना है कि अगर पुलिस ने छोड़ दिया था तो परिजनों को इस संबंध में जानकारी क्यों नहीं दी वही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सागर भेजा गया है खबर लेकर जाने तक पुलिस की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं मिला था