Sagar- Left the bike outside, went inside the shop, when returned found the car missing. sagar tv news |
Sagar- बाइक को बाहर छोड़ा, दुकान के अंदर गया, वापिस लौटा तो गायब मिली गाड़ी
सागर जिले के रहली नगर में एक युवक ने मात्र 15 मिनट के लिए बाइक को अकेला तो गायब हो गई, हैरान कर देने वाला मामला नगर के राव मार्केट के पास स्थित मोदी परिसर का है जहां सोमेश राजपूत कपड़ा खरीदने के लिए अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर बामूरा कुंज गांव से रह लिया था बीच बाजार में दुकान के बाहर बाइक खड़ी करके बाय अंदर चला गया था और जब कपड़े लेकर लौटा तो उसकी होंडा सीडी 110 वहां नहीं थी इसके बाद परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए
तो उसमें एक युवक बाइक को ले जाते दिखाई दिया जिसकी पहचान गढ़ाकोटा निवासी अभिषेक तिवारी के रूप में की गई इसके बाद सोमेश राजपूत ने रहली थाने में उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया जिसमें लिखा कि गढ़ाकोटा के बिछिया निवासी अभिषेक तिवारी बिना पूछे बाइक उठा कर ले गया है चोरी करने के उद्देश्य से ले गया है इसलिए अभिषेक पर चोरी का मामला दर्ज करने की मांग की, साथ ही पुलिस के लिए सीसीटीवी फुटेज भी सोपे है,
वही रहली थाना प्रभारी आशीष कुमरे ने बताया कि थाने में आकर एक युवक ने आवेदन दिया है जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है वही बाइक को वह पास में छोड़कर भाग गया बाइक को उधर से आप कर लिया गया है उधर जो व्यक्ति फुटेज में बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है उसकी तलाश की जा रही है