Sagar- Strange sounds were coming from the fields, the owner went closer and noticed.. sagar tv news |
Sagar-खेत से आ रही थी अजीबो गरीब आवाजें, मालिक ने पास जाकर देखा तो होश..
सागर जिले के केसली में एक भाजपा नेता के साथ बड़ी अनहोनी हो गई इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है यह भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे वह पिछले तीन दिन से लापता चल रहे थे पुलिस और परीजन लगातार उनकी तलाश में जुटे थे लेकिन रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है यह बॉडी कांग्रेस से जुड़े नेता के फार्म हाउस में मिली है, बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस अनिरुद्ध सिंह का है वह सुबह अपने खेत आए तो अजीब सी बदबू आ रही थी
जब वह थोड़ा और अंदर पहुंचे तो मक्खियों के भिनभिनाने की अजीब आवाज आ रही थी इसके बाद उसे जगह पर पहुंचे जहां से मक्खियों की आवाज आ रही थी पास जाकर देखा तो एक बॉडी पड़ी हुई थी तुरंत ही वह उल्टे पांव लौट आए और तत्काल पुलिस को सूचना दी उन्होंने कहा है कि यह षडयंत्र किया गया है इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए हालांकि उनके फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद है उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन महीना से खेत पर आना काम हो गया है लाइट फाल्ट होने की वजह से करीब 8 महीने से सीसीटीवी बंद है
वहीं भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि यह संदेह वाला मामला है इसमें पुलिस की टीम लग गई है तीन-चार दिन में अगर सुराग नहीं मिला तो फिर आगे देखेंगे इस मामले का खुलासा होना चाहिए जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि अभी बॉडी को पीएम के लिए भेजा है उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी लेकिन अभी जो टेक्निकल प्वाइंट है उन पर जांच शुरू कर दी गई है