Is this bear coming to the temple again and again to visit the Mother Goddess? Forest Department alert. sagar tv news |
एमपी के मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन देवी सलकनपुर मंदिर पर भालू का आना जाना लगातार लगा हुआ है। शुक्रवार रात में भालू फिर मंदिर परिसर में दिखाई दिया। क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। यहां सुरक्षा में लगे जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि शुक्रवार की रात में भालू फिर से मंदिर पर आया था।
वह मुख्य मंदिर के बाहर वाले गेट पर काफी देर तक बैठा रहा। जब मुझे दिखाई दिखा तो मैंने कुत्ते को उसके पीछे भगाया। कुत्ता जब भालू को हटाने के लिए वहां पहुंचा तो भालू अपने पीछे वाले दोनों पैरों पर खड़ा हो गया। इसके बाद मैं वहां गया और उसे ललकारा।
जब उसके सामने लाठी ठोकी तब भालू भागा। मंदिर परिसर में बार-बार भालू आने की बात पर रेहटी रेंजर रितु तिवारी ने बताया कि जंगल बहुत अधिक फैला है और जंगल में ही मंदिर स्थित है। हमने लोगो को सूचित कर दिया है कि शाम के बाद अकेले न जाए। साथ ही इसके बारे में विभाग में ऊपर बात करके इसके समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।