Sagar - Police stopped the wedding before the marriage ceremony of the bride and groom. sagar tv news |
Sagar -दूल्हा-दुल्हन की बरमाला से पहले पुलिस ने रुकवाई शादी
बुंदेलखंड में कम उम्र में शादी कराने की कुरीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है आये दिन बाल विवाह रोकने की घटनाएं सामने आ रही है,एक बार फिर टीम ने आधी शादी होने के बाद व्यवह को रुकवाया है मामला गौरझामर थाना क्षेत्र के बरकोटी कला का है, जहां प्राचीन मंदिर में 15 साल की नाबालिक दुल्हन का बाल विवाह कराया जा रहा था।
जिसकी सूचना महिला बाल विकास देवरी को चाइल्ड लाइन पुलिस ज्योति तिवारी द्वारा प्राप्त हुई। तुरंत जांच करने महिला बाल विकास टीम प्रभारी परियोजना अधिकारी बगला नायक एवं पर्यवेक्षक सरस्वती पटेल विवाह स्थल पहुंची।
जहां जैसीनगर के राजा बिलहरा गांव की नाबालिग बालिका का विवाह हो रहा था। जिसका जन्म 25 अक्टूबर 2009 को हुआ था। इस नाबालिग का विवाह बरकोटी निवासी एक युवक से होना था। मौके पर पहुंचकर महिला बाल विकास की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी। जिसमें दोनों पक्ष ने बालिका के वयस्क होने के उपरांत ही विवाह करने पर सहमति दी।
विवाह तत्काल रोक दिया गया है।पुलिस ओर चाइल्ड लाइन ने बाल विवाह नहीं करवाने के लिए लोगों से भी अपील की है। उक्त संबंध में पंचनामा बनाया गया दोनों पक्षों को समझाइश देने के लिए सरपंच प्रताप सिंह चौहान, सचिव विजय सिंह राजपूत, आशीष लोधी, जईआरएस डायल 100 आरक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुकुम बाई अहिरवार, सहायिका माया तिवारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।