People united to demand arrangement of drains, roads and lights in Sagar Colony. sagar tv news |
सागर जिले के बीना के बायपास रोड स्थित गांधी वार्ड की स्टार होम्स कॉलोनी में नाली, सड़क और लाइट की व्यवस्था की मांग को लेकर लोगों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बायपास रोड से कॉलोनी तक पक्की रोड की सुविधा नही है और पानी की पाईप लाईन डलने के बाद पुराने रास्ते पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं।
जहां पहले से ही वहां पर रोड नहीं थी और कच्चा रास्ता था वह भी खराब हो गया है। जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। इस वजह से बुजुर्ग व बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं। कॉलोनी में रहने वाले दिलीप मेठवानी, रामलाल राय, राहुल ठाकुर, कन्हैया लाल तलरेजा ने बताया कि इस समय बारिश का दौर चल रहा है और कॉलोनी की सड़क पर कीचड़ होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है।
जब इस संबंध में कॉलोनी के डेवलेपर्स से कहा तो उन्होने कह दिया कि हमने तो टेक्स भरकर यह कॉलोनी नगर पालिका परिषद को सुपुर्द कर दी है। नगर पालिका ही टेक्स लेती है और नगर पालिका ही उक्त निर्माण कार्य करवाएगी। कॉलोनी के लोगों ने आरसीसी की पक्की रोड, नाली व प्रकाश व्यवस्था करने की मांग को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद सीएमओ इशांक धाकड़, इंजीनियर ने कॉलोनी का दौरा कर वार्ड की समस्याओं को देखा और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।