If fake marriages are organized in Sagar-Sammelan... Ministers big statement in Rahali. sagar tv news |
सागर जिले में अगले तीन दिनों तक लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में सामूहिक विवाह सम्मेलन होने हैं, इन कार्यक्रमों में फर्जी विवाह होने की खूब खबरें सामने आती है, लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल ने इस पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी है और साफ कह दिया है कि अगर इसमें पारदर्शिता नहीं रखी गई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी और उसकी रिकवरी उन्हीं के वेतन से वसूली जाएगी
दरअसल पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल रहली विधानसभा के हरदुआ ग्राम पंचायत में पहुंचे जहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए इसके साथ ही गौशाला स्थल का निरीक्षण किया कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने अधिकारियों को विवाह सम्मेलन में पारदर्शिता रखने की हिदायत दी है
उन्होंने कहा है कि यदि सामूहिक विवाह समारोह में गलतियां होती हैं तो उसकी समस्त राशि अधिकारियों के वेतन से वसूली जाएगी किसी के कहने पर मत आना । जो होगा उसकी पुरानी जांच कराना नही चाहता अगर इसकी जांच होगी तो बहुत ही गड्ढे हैं में जांच कराना नही चाहता हम व्यर्थ के प्रपंचों से बाहर आये तो अच्छा होगा ।