Sagar District CEO reached Mehar village of Sagar and gave these important instructions. sagar tv news |
सागर के ग्राम मेहर में हैजा के प्रकोप के बाद अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारी गांव में निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा उल्टी-दस्त से प्रभावित ग्राम मेहर पहुंचे। जहां उन्होंने अनुपयोगी शौचालयों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने बताया कि ग्राम मेहर पहुंचकर नगर निगम के द्वारा की जा रही साफ सफाई, कीटनाशक छिड़काव और शौचालयों का निरीक्षण किया। अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया और उपचार प्राप्त कर रहे व्यक्तियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों के पक्के शौचालय में शौच करने जाएं। खुले में शौच न करें। प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा पेयजल का ही उपयोग करें। ग्राम के जल स्रोतों के पानी का उपयोग पेयजल के रूप में न करें और स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें। स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी परेशानी होने पर तत्काल ग्राम में उपलब्ध डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ से संपर्क करें।
स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। स्वास्थ्य मित्रों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ग्राम का सर्वे करें और आवश्यक दवाओं का वितरण करें। इसी प्रकार सफाई मित्रों से भी प्रतिदिन कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और उचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। आयुष विभाग ने गांव में पहुंचकर हैजा रोग नियंत्रण और बचाव के लिए 4 टीमों का गठन कर घर-घर जाकर निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण कराया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव में 431 पुरुष और 442 महिलाओं को दवाओं का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मेहर गांव में हैजा फैला था। जिसकी चपेट में आने से 700 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त के शिकार हुए थे। जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।