Young man got shot during Harsh Fire during marriage procession in Sagar and then…. sagar tv news |
सागर में बारात में Harsh Fire के दौरान युवक को लगी गो-ली और फिर....
सागर में बारात में हर्ष फायर के दौरान पास में खड़े एक युवक को गोली लग गई। गोली लगते ही युक्क जमीन पर गिरा तो चीख-पुकार मच गई और जहां सभी लोग शादी की खुशियां मना रहे थे। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना मंगलवार रात करीब एक-डेढ़ बजे बहेरिया थाने की कर्रापुर चौकी स्थित एक मैरिज गार्डन की है। युवक को लहूलुहान देख बारातियों ने उसे उठाया और इलाज के लिए मकरोनिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बुधवार की सुबह घायल के परिजनों ने उसे फिर बीएमसी से मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कर्रापुर चौकी प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को सागर-छतरपुर रोड स्थित सुभानी होटल गार्डन में टीकमगढ़ से एक बारात आई थी। बारात में शामिल टीकमगढ़ कोतवाली थाना के गुदनवारा गांव निवासी अजय सोलंकी ने अपनी लाससेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए। इसी दौरान एक गोली पास में मौजूद गोलू सोलंकी जो टीकमगढ़ निवासी की बाई जांघ में जाकर लगी।
करापुर चौकी प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कर्रापुर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस होटल/गार्डन पर यह घटना हुई है वह कर्रापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर का है। पुलिस के अनुसार घायल और आरोपी दोनों ही बारात में आए थे और उनकी आपस में रिश्तेदारी भी है। वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी अजय ने अपनी बंदूक से एक के बाद एक तीन फायर किए, जिसमें तीसरी बार किए फायर में गोलू को गोली लग गई।