Roads filled with rain water for 15 minutes, then the sun came out, people troubled by the humid heat. sagar tv news |
एमपी के रायसेन में तेज गर्मी के बीच 6 दिन बाद बुधवार दोपहर 2:45 बजे से बारिश शुरू हुई। जो 15 मिनट तक जारी रही। मात्र इतनी सी बारिश में बाजार के रोड़ो और अन्य जगह पानी भर गया। जहां लोग निकलते हुई नजर आये। लोग मोटरसाइकिल ,कार सड़कों पर भरे पानी में निकलते हुई नजर आये। 15 मिनट की बारिश का बच्चों ने भी जमकर सड़कों पर निकाल कर इंजॉय करते नजर आये। इसके बाद फिर धूप निकली गई।
रायसेन में बीते पांच दिन से धूप निकल रही है। मौसम में परिवर्तन के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। धान की खेती करने वाले किसान भी चिंतित हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश का आंकड़ा काफी पीछे चल रहा है। पिछले साल 10 जुलाई तक 261 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी। इस साल दस जुलाई तक 185 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बारिश नहीं होने से जिले के नदी नाले भी खाली पड़े हैं।