Sagar-The youth did not allow the elderly man to reach home for this reason and then
सागर जिले के बीना-सागर रोड स्थित जरुआखेड़ा के झंडापुरा में बीती रात शराब के नशे में एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार जरुआखेड़ा के झंडापुरा में एक युवक नीरज पिता हरप्रसाद उर्फ नन्नू यादव(24) निवासी लुहर्रा थाना नरयावली शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। इसी दौरान मंगलवार की रात को झंडापुर में रहने वाले दौलत सिंह लोधी(76) घर से समाज की एक बारात में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे। घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचे थे
कि शराब के नशे में युवक ने बिना वजह के उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर आसपास के लोग उनको बचाने के लिए दौड़े तो नशे में युवक ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद दौलत सिंह लोधी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हमले की वजह से दौलत सिंह लोधी सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें बीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में
डॉक्टर ने जांच के बाद दौलत सिंह लोधी को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। शव का आज बुधवार को पीएम किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जरूआखेड़ा चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी।