When suddenly a snake entered the SDM office, the employees ran to the premises, the snake expert released it in the forest.
एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को एक सांप घुस गया। सांप को यहां-वहां भागता देख देखकर कर्मचारी घबरा गए। कर्मचारियों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा। मंगलवार सुबह कर्मचारी ने एसडीएम कार्यालय का गेट खोला तो उसकी नजर दीवार से सटकर बैठे सांप पर पड़ी। सांप होने की जानकारी कर्मचारी ने अन्य साथियों को दी। सभी बाहर परिसर में आ गए और सर्प विशेषज्ञ अरविंद सेन को बुलाया।
कुछ देर में सर्प विशेषज्ञ ने कार्यालय से सांप को पकड़ा और बम्हौरी के जंगल में छोड़ दिया। अरविंद ने बताया यह सांप बहुत जहरीला था। इसके डसने से मौत भी हो सकती है। यदि यह किसी को डस ले तो समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो सकती है। कर्मचारियों ने बताया एसडीएम कार्यलय में पहले कमरे में कोर्ट है और उसके पीछे बाले कमरे में एसडीएम अविनाश रावत बैठते है।
नागिन को सुबह 11 बजे लिपिक द्वारा देखा गया। इस समय एसडीएम रावत कोर्ट वाले कक्ष में बैठे थे। नागिन होने की जानकारी लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल बन गया। एसडीम अविनाश रावत ने बताया कि कोर्ट के पीछे उनका एक चैंबर और है। वहां सर्प घुस आया था जिसे कर्मचारियों ने देखा बाद में उसको पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।